नाराज रेणू बाला समर्थकों के सामने हुईं भावुक, चुनाव पर कल लेंगी फैसला...नायब सैनी व खट्टर कर चुके हैं मनाने की कोशिश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 03:18 PM (IST)

करनालः करनाल विधानसभा से भाजपा नेत्री व पूर्व मेयर रेणू बाला लगातार पार्टी को अपने बागी तेवर दिखा रही हैं। इस विधानसभा सीट से भाजपा ने जगमोहन आनंद को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद भाजपा की पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता लगातार टिकट न मिलने को लेकर नाराज चल रही हैं। उनका साफ तौर पर  कहना है कि मेरिट के आधार पर पार्टी ने टिकट नहीं दी, जिससे वह काफी आहत हुई हैं। बीते दिनों भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल उनके निवास स्थान पर उन्हें मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति बनाने की बात कही थी।

PunjabKesari

इसी को लेकर आज करनाल में सर्व समाज बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में उनके समर्थक इस बैठक में पहुंचे थे, समर्थकों की जुबान पर केवल एक ही नाम था कि रेणु बाला गुप्ता आजाद चुनाव लड़े, सभी लोग उनका बढ़-चढ़कर साथ देंगे। इसके बावजूद भी अभी रेणू बाला कोई फैसला नहीं ले पाई हैं। बैठक में एक कमेटी बनाई गई है। एक कमेटी बना दी गई है जो कल अपना फैसला सुनाएगी की आगे की रणनीति क्या होगी।

 रेणुबाला गुप्ता सर्व समाज सम्मेलन संबोधित करते हुए कहा कि पूरा करनाल मेरा परिवार है और वह भी अपने परिवार के साथ चलेंगी, जो भी परिवार के सदस्यों का फैसला होगा वही उनका अगला कदम होगा। वहीं इस दौरान रेणु वाला गुप्ता भावुक होते हुए भी नजर आईं, क्योंकि जिस तरह से बड़ी संख्या में वहां पर लोग पहुंचे थे कहीं ना कहीं उनका हौसला जरूर बढ़ता हुआ दिखाई पड़ा।  फिलहाल अब देखने वाली बात होगी कि कल कमेटी क्या फैसला करती है। 

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static