रेणु भाटिया ने पलवल में नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 09:27 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त): हरियाणा महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेणु भाटिया ने रविवार को नागरिक अस्पताल में स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जानकारी प्रदान करें।

इस दौरान हरियाणा महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि हमारे समाज में महिला उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती रहती है। उस समय महिला को मेडिकल, कानूनी आदि तमाम तरह की जरूरत पड़ती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘वन स्टॉप सेंटर योजना  की शुरुआत की गई है। वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, 5 दिन का अस्थाई आश्रय रहना व खाना आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत घरेलू हिंसा, मारपीट, दुष्कर्म, लैंगिक उत्पीड़न, भावनात्मक उत्पीड़न, बाल विवाह, महिला तस्करी, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक, साइबर क्राइम, लावारिस महिलाएं आदि को शामिल किया गया है। वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए एक स्पोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की एक बेटी को रेस्क्यू करके लाया गया है। उसे प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में काउंसलिंग की जा रही है। इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों की जांच चल रही है। इस अवसर पर डीएसपी अनिल कुमार,महिला थाना प्रभारी रेणु शेखावत,डिप्टी सीएमओ सुरेश कुमार,डब्ल्यू सीडीपीओ प्रवीण शादाब,सपना देवी सीएओएससी,सीता इंडीवर पीओएनआईसी,डीपीसी कर्मवीर,अल्पना मित्तल भी मौजूद थे।

                      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static