राधा स्वामी सत्संग ब्यास (छतरपुर) के सेवादारों ने खुद बनाई सड़क, भवन के पास का सारा एरिया किया साफ

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आस पास की सड़क की मुरम्मत का काम खुद सेवादारों द्वारा किया जा रहा है। सत्संग भवन के आस- पास के 10 किलोमिटर दायरे को अच्छी तरह से साफ किया जा रहा है। इस सड़क के बनने से स्थानिय लोगों को आने जाने की राहत मिलेगी, वहीं सत्संग के लिए आऩे वाले लोगों को भी आसानी हो जाएगी 

PunjabKesari

गौर रहे कि छतरपुर इलाके में बने इस भवन में कोरोना के समय सबसे बड़ा कोरोना केयर सेंटर बनाया गया था, जिसमें 10 हजार बेड की सुविधा थी जो विश्व के किसी हॉस्पिटल में नहीं थी। इसे केंद्र और दिल्ली सरकार ने मिलकर तैयार करवाया था।
PunjabKesari

गौर रहे कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास राधा स्वामी आंदोलन में एक आध्यात्मिक संगठन है  इसका नेतृत्व गुरिंदर सिंह कर रहे हैं । राधा स्वामी सत्संग ब्यास का मुख्य केंद्र उत्तरी भारतीय राज्य पंजाब में ब्यास नदी के तट पर स्थित है ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static