बदले जांएगे पुलिस के पास पड़े 3 करोड़ के पुराने नोट, डीजपी ने दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 05:43 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): नोटबंदी के दौरान 3 करोड़ की पुरानी करंसी न बदलने के मामले में पंचकूला डीसीपी अभिषेक जोरवाल ने नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आरबीआई ने मई 2017 में एक अदेश जारी किया था। जिसके अनुसार जो पैसे केस  प्रॉपर्टी केस में है। उसमें सभी आई ओ, एसएचओ और एसीपी कोर्ट में एक एप्लिकेशन लगाएं।ताकि पता चल सके कि कितने केस पुरानी करंसी में हैं। जब कोर्ट की तरफ से अार्डर होंगे तो उन नोटों के नंबर मेंशन किए जाएंगे ताकि आरबीआई के जरिये उन नोटों को बदला जा सके। 


पुलिस की लापरवाही से सरकार को 3 करोड़ का झटका, अबतक नहीं बदले पुराने नोट

जानकारी के अनुसार CJM DLSA विवेक गोयल ने पंचकूला पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखा था, जिसके हवाले से कहा गया था कि मालखाने व ट्रेज़री में करीब 3 करोड़ की रकम के पुराने नोट रखे हुए हैं, जो नोटबंदी होने के बाद अबतक बदले नहीं गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static