आरक्षण के मामले में कोर्ट के फैसले का करना चाहिए इंतजार: पायलट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 02:20 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (परमजीत/मोहन):लोकतंत्र सुरक्षा मंच ने कभी भी जाट समुदाय का विरोध नहीं किया है। उसकी तो सदैव समान अवसर, समान रोजगार एवं समान अधिकार की मांग रही है जो आज भी बरकरार है। उक्त विचार स्थानीय पाल पैलेस में हरियाणा युवा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं मंच के सह संयोजक रमेश राव पायलट ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने सरकार से एक ही मांग की है कि प्रदेश में दिए गए आरक्षण से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए तथा यदि सरकार और आरक्षण देने के मूड में है तो जनसंख्या के आधार पर सभी समुदायों को आरक्षण दिया जाए।

राव रमेश पायलट ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के नेता अपनी राजनीति को चमकाने के मकसद से जाट समुदाय के लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में माननीय सर्वोच न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए जाट समुदाय को आरक्षण के लिए योग्य नहीं माना था इसके बावजूद भी मौजूदा प्रदेश सरकार ने जाट समुदाय को आरक्षण दिया है। इस विषय में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उक्त आरक्षण पर स्टे लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय का सभी समुदायों को सम्मान रखते हुए फैसला आने तक का इंतजार करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static