सेवानिवृत CMO को मिली धमकी, रंजिशन शादी समारोह में आरोपी ने पकड़ा गला...फिर जो हुआ

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 02:12 PM (IST)

सोनीपत: सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र स्थित वेकेंट हाल में स्वास्थ्य कर्मी की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करने गए जिले के सेवानिवृत सीएमओ  को जान से मारने व गाली-गलौज करने की धमकी दी गई। पूर्व अधिकारी ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और पूछताछ शुरू की। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 
सेक्टर-15 निवासी पूर्व सीएमओ डॉ. जयकिशोर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारी की बेटी के शादी समारोह में गया था। वहां उसे राजेश नाम का कर्मचारी मिला। आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर गला पकड़ लिया। बीच-बचाव के दौरान उसे गोली मारने की धमकी दी। विभाग में सेवाओं के दौरान रेडियो ग्राफर (Radiographer) राजेश की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था। उसी रंजिश के चलते राजेश ने उसके साथ अभद्रता व धमकी दी। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static