रिटायर्ड DGP को फर्जी इंश्योरेंस के नाम पर लगाया चूना, दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 12:44 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है जहां शातिर बदमाश झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। ऐसे ही ठगी का शिकार उड़ीसा के रिटायर्ड डीजीपी भी हुए। महेंद्रगढ़ जिले के गांव कांटीखेड़ी रहने वाले रिटायर्ड डीजीपी दृगपाल सिंह चौहान को मेडिकल इंश्योरेंस के नाम पर ठगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मेडिकल क्लेम के 8 लाख 80 हजार का झांसा देकर डीजीपी के एकाउंट से 3 लाख 82 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए और इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया। क्लेम नहीं मिलने और आरोपियों के मोबाइल बंद होने पर डीजीपी को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने 22 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

दरअसल डीजीपी घुटनों के दर्द और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे और यूपी से आयुर्वेदिक दवा ले रहे थे। इसी संस्थान में काम करने वाले आरोपियों ने शातिर तरीके से उन्हें अपनी बातों में फंसाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। इनके नाम रामकुमार निवासी यूपी रायबरेली और शुभम निवासी यूपी बाराबंकी है। पुलिस ने इनके पास से 3 लाख रुपए और मोबाइल को जब्त किया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static