बहादुरगढ़ में रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों को ये कहकर निकला था...

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 06:51 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ में एक रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रिटायर्ड फौजी ने अपने ही खेत में जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। मामला सिलौठी गांव का है। मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। मुकेश है आर्मी से रिटायर होने के बाद डीएससी से भी रिटायर हो चुका था। फिलहाल वह बहादुरगढ़ शहर की आईटीआई के नजदीक घर बना कर रहे रहा था।

पुलिस जांच अधिकारी इंस्पेक्टर बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि दोपहर के समय रिटायर्ड फौजी मुकेश घर से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था। इस दौरान वह अपने साथ अपनी लाइसेंस दुनाली भी लेकर जाते-जाते घर वालों को आवाज देकर गया था कि वह मरने जा रहा है। जिसके बाद परिवार वालों ने उसे फोन करने का भी प्रयास किया। मगर मुकेश ने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में मुकेश का शव उसके पैतृक गांव सिलौठी में उसी के खेतों में पड़ा हुआ मिला है। शव के पास ही उसकी लाइसेंसी दुनाली भी पड़ी हुई थी।

PunjabKesari

मानसिक रूप से परेशान था फौजी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि परिजनों ने बताया कि मुकेश पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि वह किस बात से परेशान था इस बारे में पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस ने उसके परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static