चोरी के मामले में पुलिस का खुलासा: महिला कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 10:17 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : 3 जुलाई को रोहतक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी के मामले को आखिर पुलिस ने सुलझा लिया है। चोर ओर कोई नहीं शोरूम में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी हैं, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऐसो आराम की जिंदगी जीना चाहती थी। पुलिस ने महिला सहित 6 को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने लगभग 95% माल बरामद भी कर लिया है।

गोहाना की रहने वाली सोनिया तनिष्क शोरूम में कर्मचारी के तौर पर काम करती है और इस लॉकडाउन के दौरान शोरूम में स्टाफ भी काफी कम रहता था, ऐसे में सोनिया ने डेढ़ करोड़ रूपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिन्हें बेचने के लिए यह अपने साथियों सहित उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंच गए। लेकिन पुलिस को इसकी भनक लगी और रोहतक पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना देकर साथियों सहित सोनिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक हिमांशु नाम का शख्स भी है, जो सोनिया का प्रेमी है और सोनिया हिमांशु से शादी कर ऐसो आराम की जिंदगी जीना चाहती थी। इसी वजह से उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।

रोहतक के डीएसपी गौरव पाल राणा ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की टीमें अलग अलग तरीके से काम कर रही थी। 3 जुलाई को तनिष्क शोरूम के मैनेजर ने उन्हें शिकायत दी थी कि शोरूम से डेढ़ करोड़ रुपए की ज्वेलरी गायब है। जिसके बाद पुलिस ने सभी तथ्य और पहलुओं को खंगालना शुरू कर दिया। जिसमें पता चला कि इस घटना को अंजाम सोनिया नामक कर्मचारी ने दिया। जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस के माध्यम से शाहजहांपुर से उसके प्रेमी व पांच अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

Edited By

Manisha rana

Related News

Crime in Haryana: बाइक चोर काबू, निशानदेही पर 2 साथी गिरफ्तार, 9 बाइकें व 1 इंजन बरामद

ठक-ठक गैंग के 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, गुलेल से गाड़ियों का शीशा तोड़कर देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, IG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने जारी किया आदेश

डबल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा, पत्नी द्वारा पकड़े जाने पर की थी प्रेमिका व बच्चे की हत्या

हादसों का रेलवे ट्रैक: अलग-अलग मामलों में 3 लोगों की मौत,1 किलोमीटर के दायरे में हुई तीनों घटनाएं

Rape के दोषी को 10 साल कैद, अपहरण कर दोषी ने दिया था वारदात को अंजाम

रुपेश हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ माह पहले हुई कहासुनी की रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम

प्रदेश में महिला सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से डीजीपी ने की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

Facebook पर विदेशी महिला बनकर भारत घूमने के नाम पर ठगी, पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी

संदिग्ध हालात में ससुराल से लापता हुई महिला, नोट में लिखा- खुद से जा रही हूं... जांच में जुटी पुलिस