खुलासा: मजदूर ने ही चुराया था कैश, फिर रचा था खुद को बंधक बनाने का ड्रामा

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 11:28 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले में इंडस्ट्री एरिया साहा (फैक्ट्री) में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि फैक्ट्री के मजदूर ने ही खुद को बंधक बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शातिर चोर ने चोरी किए हुए कैश को कट्‌टे में डालकर फैक्ट्री के साथ लगते जंगल की जमीन में दबा दिया था। पुलिस ने चोर को मौके पर ले जाकर गड्‌ढ़े से कट्टे में बंधा 1 लाख 37 हजार 730 रुपए बरामद किया। खास बात ये रही कि अगले दिन ही पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी चोरी किए हुए कैश को कहीं खर्च नहीं कर सका। 

PunjabKesari
 
दरअसल बता दें कि 9 अगस्त को सुबह पौने 3 बजे परफैक्ट ब्रेड कंपनी के प्लाट (इंडस्ट्री एरिया साहा) में कैशियर रूम से 1.81 लाख रुपए चोरी हो गए थे। गार्ड महेंद्र सिंह ने इसकी सूचना कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को दी थी। पुलिस ने सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में बताया था कि कैशियर रूम की खिड़की का शीशा व लोहे की अलमारी का ताला टूटा हुआ था, जिसमें रखा 1 लाख 81 हजार 476 रुपए कैश चोरी था। 
 

आरोपी मजदूर ने खुद को बनाया बंधक 

बताया जा रहा है कि बिहार के जिला बक्सर चक्की लक्ष्मण डेरा चक्की निवासी पप्पू कुमार इसी फैक्ट्री में लेबर का काम करता था। पप्पू ने अलमारी में रखा 1 लाख 37 हजार 730 रुपए कैश चोरी करके खुद को रस्सी से बांध लिया था। शोर मचाने पर कैशियर रूम में पहुंचे गार्ड ने पप्पू के हाथों पर बंधी रस्सी को खोला था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। यहां शातिर चोर पप्पू ने पुलिस को बताया था कि रात को 4-5 व्यक्ति आए और उसे बंधक बना अलमारी में रखा कैश लूट ले गए। मामले की जांच करने पहुंचे एएसआई (ASI) संजय को पप्पू की बातों पर शक हुआ। 

PunjabKesari

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा 


थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुलशन ने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें कोई आता-जाता दिखाई नहीं दिया। गार्ड से भी पूछताछ में खुलासा हुआ कि फैक्ट्री के अंदर कोई नहीं घुसा। पुलिस ने शक के आधार पर पप्पू से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें पप्पू ने चोरी की वारदात को कबूल लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static