यात्रियों को होगी परेशानी, रेवाड़ी-बीकानेर रेलसेवा पूरी फरवरी आंशिक रद्द... जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 02:50 PM (IST)

रेवाड़ी : उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर मण्डल के रेवाडी-लोहारू रेलखंड के मध्य अनुरक्षण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा 1 फरवरी से 29 फरवरी तक रेवाड़ी के स्थान पर लोहारू से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा रेवाडी-लोहारू स्टेशनों के मध्य आंशिक रदद रहेगी।
उत्तर रेलवे के अंबाला मण्डल पर सरहिंद-दौलतपुर चौक रेलखंड के मध्य रूपनगर स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा रूपनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा 5 फरवरी को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रूपगनर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। इसके स्थान पर यह रेलसवा मार्ग में कुराली एवं मेनपुर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी।