रेवाड़ी नागरिक अस्पताल की बड़ी चूक, महिला को डिलीवरी से पहले घर भेजा, बस में ही दिया बच्चे को जन्म
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 04:44 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। शनिवार को एक गर्भवती महिला को नागरिक अस्पताल से यह कहकर वापस भेज दिया गया कि प्रसव में अभी समय है, लेकिन शाम होते-होते महिला ने रोडवेज बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
जानकारी के अनुसार, बावल के बनीपुर चौक पर किराए के मकान में रहने वाली 30 वर्षीय महिला सुबह प्रसव पीड़ा के चलते बावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वहां से उसे रेवाड़ी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला अपने पति के साथ रेवाड़ी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि डिलीवरी में अभी 15 दिन बाकी हैं और उसे घर भेज दिया। शाम करीब 5 बजे महिला अपने पति के साथ रेवाड़ी से बावल लौटने के लिए रोडवेज बस में सवार हुई। इसी दौरान गांव जलियावास के पास अचानक प्रसव पीड़ा तेज हो गई और महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
बस परिचालक महेश ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बस को रोका और महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। रेवाड़ी के सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।