रेवाड़ी DC ने पेश की मिसाल, आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में कराया बेटी का एडमिशन
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 12:01 PM (IST)

रेवाड़ी : किसी बड़े पद पर बैठने के बाद हर व्यक्ति अपने बच्चों की शुरुआती शिक्षा नामी स्कूल में कराने की ख्वाहिश रखता है। लेकिन हरियाणा में रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मिशाल पेश की। उन्होंने अपनी बेटी का आंगनबाड़ी केन्द्र के प्ले स्कूल में एडमिशन कराया।
मोहम्मद इमरान रजा ने गुरुग्राम के झाड़सा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के प्ले वे स्कूल में अपनी बेटी का एडमिशन कराया है। उनकी इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। मोहम्मद इमरान रजा डीसी नियुक्त होने से पहले गुरुग्राम के मानेसर में नगर निगम के कमिश्नर रह चुके है। उनकी पत्नी गुरुग्राम में ही रहती है। इसलिए बेटी की शुरुआती शिक्षा उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र के प्ले स्कूल से कराने का निर्णय लिया है। इमरान रजा की पत्नी डॉ. सदफ माजिद ने गुरुग्राम जिला की झाड़सा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आकर प्ले वे स्कूल में अपनी बेटी का एडमिशन कराया ताकि वो यहां बाकी बच्चों के साथ घुले-मिले, पढ़े-लिखे, खेले-कूदे और आगे बढ़े।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)