घर में जुआ खेलते 16 आरोपी गिरफ्तार,  मौके से चार गाड़ियां और 1.19 लाख रुपये बरामद,

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:43 PM (IST)

रेवाड़ी: रेवाड़ी में पुलिस ने गोकल विहार कॉलोनी में एक मकान में जुआ खेल रहे 16 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व लगभग 1.19 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। चार गाड़ियों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक मकान में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार करने के बाद मकान पर दबिश दी। वहां 16 लोग जुआ खेलते पाए गए। कुछ लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु सभी को मौके पर ही दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जुए की 18940 रुपये राशि बरामद की है। ताश के पत्तों के साथ-साथ पुलिस ने तीन स्कॉर्पियो व एक टियागो कार भी कब्जे में ली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें गोकलगढ़ निवासी सुनील, मामड़िया आसमपुर निवासी सत्यनारायण, मंजीत, साहिल, खरसानकी निवासी नरेंद्र, गोकलगढ़ में फार्म हाउस पर रहने वाले नेपाल निवासी गोविंद, खेड़ा आलमपुर निवासी नरबीर, गोकलगढ़ निवासी राहुल, अजय, जयसिंह, खरसानकी निवासी शशिकांत, विजय नगर निवासी संजीव, लाला निवासी पवन व आशियाकी गौरावास निवासी संदीप शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static