Operation Trackdown के तहत रेवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 02:41 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह (IPS) के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेकडाउन के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा (IPS) के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने अपहरण एवं लूट के मामले में वांछित एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली-बहरोड़ के गांव गंडाला निवासी कर्मवीर उर्फ मोनू के रूप में हुई है, जिस पर पुलिस ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। गांव मुरादपुरी निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 7 मई की रात वह होटल में खाना खाने के बाद घर लौट रहा था। जब उसने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी घर के पास खड़ी की और गाड़ी का लॉक चेक करने वापस गया, तो वहां तीन-चार युवक खड़े थे। इन युवकों ने उसे जबरन उसकी ही गाड़ी में बिठा लिया और मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने यूपीआई पिन नंबर पूछकर उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर किए और जेब से 13,000 रुपए निकाल लिए। 

बाद में आरोपी उसे शाहजाहपुर के पास सुनसान जगह पर छोड़कर उसकी गाड़ी, एटीएम और अन्य कागजात लेकर फरार हो गए। इस मामले में थाना कसौला में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी कर्मवीर उर्फ मोनू फरार हो गया था, जिस पर इनाम घोषित किया गया था। 

सीआईए धारूहेड़ा टीम में नियुक्त एएसआई चंद्रवीर ने शनिवार को अपनी टीम के साथ आरोपी को दबोच लिया। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी गुरुग्राम, इटावा (उत्तर प्रदेश), नारनोल और मांढण (राजस्थान) में एक्साइज एक्ट, लूट, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static