रेवाड़ी में 3 दिनों में हुई 100MM बारिश, किसानों के खिले चेहरे, गर्मी से मिली राहत
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 04:28 PM (IST)

रेवाड़ी: जिले में पिछले तीन दिन में करीब 100mm करीब बारिश हो चुकी है,जिससे किसानों को काफी लाभ मिलने वाले है। क्योंकि यह समय धान की बुआई का है और सिंचाई की काफी आवश्यकता होती है। इसलिए किसानों को दूसरे साधनों पर निर्भर रहने की चिंता खत्म हो गई है। साथ ही लोगों के भीषण गर्मी से राहत भी मिली है।
3 दिन तक बारिश के लिए अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक रेवाड़ी समेत नारनौल, महेंद्रगढ़, भिवानी, गुरुग्राम, नूंह में बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण हरियाणा में मौसम पूरी से मेहरबान है। झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। कई जगह बारिश बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज भी बारिश की संभावना है। किसान भी ऐसा ही उम्मीद लगाकर बैठे है। ताकि उनके फसलों को लाभ मिल सके,जिससे पैदावार अच्छी होगी।
75 हजार हेक्टेयर भूमि पर बाजरे की खेती करने का लक्ष्य
जिले में सरकार की तरफ से 75 हजार हेक्टेयर पर बाजरे की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बारिश की वजह से यह लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है। क्योंकि बारिश के बाद किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)