रेवाड़ी की पैरा खिलाड़ी शर्मिला का सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए हुआ चयन, आज करनाल में CM करेंगे सम्मानित
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 09:03 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी की पैरा खिलाड़ी शर्मिला का चयन सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए हुआ है। शर्मिला को यह पुरस्कार करनाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भेंट किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल में शर्मिला सहित अन्य चयनित खिलाड़ियों और प्रतिभाशाली महिलाओं को यह अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भी शर्मिला ने किया था सराहनीय प्रदर्शन
पैरा खिलाड़ी शर्मिला ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जो प्रदेश की महिलाओं के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सुषमा सवराज सम्मान के लिए उनका चयन सम्पूर्ण रेवाड़ी जिला के लिए गौरव की बात है। दो बेटियों की मां शर्मिला ने महज ढा़ई साल से ही अपनी कड़ी मेहनत और प्रबल इच्छा शक्ति से यह मुकाम हासिल किया है। गत वर्ष इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी शर्मिला ने सराहनीय प्रदर्शन किया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)