हादसा: रोडवेज बस और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, दो ने मौके पर तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 07:10 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari, haryana

यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के कालियावास इलाके में हुआ। जहां गुरुग्राम से जींद जा रही रोडवेज बस और झज्जर से गुरुग्राम आ रही मारुति ईको गाड़ी की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको गाड़ी में सवार लड़की और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य को रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है। 

PunjabKesari, haryana

इस बारे एसीपी क्राइम ने कहा कि कालियावास के पेट्रोल पंप के सामने यह सड़क हादसा हुआ। शुरुवाती जांच में पता चला कि तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक कर जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही सामने से आ रही मारुति ईको से जा टकराई। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static