बाबा रे! Haryana में चोरों ने बस अड्डे से रोडवेज बस  ही कर ली चोरी, कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 04:55 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़):  कुरुक्षेत्र केपिहोवा में चोरी की एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है, जहां चोर बस अड्डे से सीधी रोडवेज बस ही चुरा ले गए। रोडवेज   पिहोवा में चोरी की एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है, जहां चोर बस अड्डे से सीधी रोडवेज बस ही चुरा ले गए।

रोडवेज के राज्य प्रधान निशांन सिंह के अनुसार, वीरवार शाम करीब 4 बजे ड्राइवर अपनी बस बस स्टैंड पर खड़ी कर घर चला गया था। शुक्रवार सुबह 7 बजे जब वह ड्यूटी पर लौटा, तो बस वहां से गायब थी। बस की तलाश आसपास के क्षेत्रों में की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपेयर कार्य चल रहा है इसलिए cctv कैमरे बंद है । वही पिहोवा शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बस को चोर सहित  काबू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static