पानीपत में तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक और एक्टिवा को मारी टक्कर, एक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 03:22 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के बुडशाम के पास तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक और एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई और एक्टिवा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक मनीष के भाई नितेश ने बताया कि मनीष और उसकी पत्नी फैक्ट्री में काम करते हैं। देर रात वह अपनी पत्नी को फैक्ट्री से लेने गया हुआ था। तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वहीं कार सवार ने एक अन्य एक्टिवा को भी टक्कर मार दी। नितेश ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी की मनीष की मौके पर मौत हो गई।
नितेश ने बताया कि मनीष के 3 बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल में रखवाया गया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)