मजदूरों से भरी जीप-ट्राली खंभे से टकरा अहाते में घुसी, 1 मजदूर की मौत,11 घायलों में 5 गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 12:21 PM (IST)

टोहाना(सुशील): जाखल- चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर देर शाम को भयानक सड़क हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 प्रवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि  जाखल निवासी किसान सतगुर सिंह 11 प्रवासी मजदूरों के साथ सिरसा के गांव मोजगढ़ से धान की पनीरी ले कर आ रहा था।
PunjabKesari

अचानक अनियंत्रित हुई जीप मुख्य रोड पर खड़ी कार की एक साइड से टकराई, कार सवार सभी बाल बाल बचे उसके बाद बिजली पोल से टकरा गई। जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जाखल, मामूपुर व कुला की तीन एम्बुलेंस के माध्यम से अग्रोहा भेज दिया गया।  

PunjabKesari

हादसे में लखीमपुर यूपी निवासी 26 वर्षीय रोशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी 11 लोगों को चोटें लगी। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से 5 को तुरन्त अग्रोहा रेफर कर दिया गया है। मृतक की तीन साल पहले ही शादी हुई थी, उसका बड़ा भाई हरिद्वार में काम करता है।

PunjabKesari

घायलों में रणजीत, सुंदर लाल, प्रदीप, रजनीश, राजेश, गोबिंद, यशपाल, रमाकांत, अरुण, सर्वेश व किसान सतगुरु शामिल हैं। गनीमत रही कि दुर्घटना रात के समय हुई नहीं तो दिन के समय यहां काफी चहल-पहल रहती है और यदि हादसा दिन में होता तो जान माल का ज्यादा नुकसान हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static