झज्जर रोहतक मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 11 साल के बच्चे की मौत, चालक घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 05:07 PM (IST)
झज्जर (दिनेश मेहरा): झज्जर रोहतक मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, चमनपुरा गांव के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है और चालक घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ये है मामला
जानकारी अनुसार सोनीपत के गांव रिवाड़ा निवासी इतेंद्र पुत्र 11 वर्षीय विक्रांत अपने चाचा हैप्पी के साथ झज्जर जिले के गांव ऊटलौधा में अपनी बुआ के घर आया हुआ था। जब वह अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था और जैसे ही वह झज्जर रोहतक मार्ग पर चमनपुरा गांव के पास पहुंचे तभी ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और चाचा घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले किया गया हैl वहीं, घायल को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
घायल के बयान पर मामला दर्ज: एसीपी
इस हादसे को लेकर एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि बाइक और ट्रक में टक्कर होने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है और बाइक चालक घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)