हरियाणा के सिरसा जिले में चकाचक होंगी सड़कें, सरकार ने जारी किए 125 करोड़ रूपए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 01:36 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में अब आपको टूटी- फूटी नहीं बल्कि चकाचक सड़कें दिखाई देंगी। जिलें में कुल 100 सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए 125 करोड़ रुपए का बजट जारी हो चुका है और इस काम को तीन महीने में पूरा किया जाएगा। PWD B &R ने ठेकेदारों को वर्क आर्डर जारी किया गया है और कई जगह निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। इससे वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा।

 
गौरतलब है कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत व निर्माण करवाने के लिए सरकार द्वारा विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का फंड जारी किया जाता है। इसके बाद विधायक द्वारा अपने क्षेत्र की खराब व खस्ताहाल सड़कों का प्रपोजल बनाकर भेजा जाता है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा इन सड़कों की स्थिति जांचने के बाद उसका एस्टीमेट तैयार कर सरकार को भेजा जाता है।  वहां से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया कर संबंधित ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाते हैं। इसी कड़ी में सिरसा जिले में कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने ठेकेदारों को तीन माह निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static