यात्रियों से भरी रोडवेज बस और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बची सवारियां (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 03:51 PM (IST)

रादौर: जाको राके सांइयाँ मार सके न कोई जीहाँ यही कहावत आज रादौर में उस समय चरितार्थ होती नजर आई जब रोडवेज की एक बस व पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।  दुर्घटना दौरान बस में बैठी सभी सवारिया व टैक्सी चालक को खरोंच तक नहीं आई। दरसअल करनाल डिपो की एक बस यमुनानगर से सवारियां लेकर करनाल जा रही थी, जैसे ही यह बस रादौर बस स्टेण्ड के अंदर प्रवेश करने लग रही , तभी लाडवा की और से चारे काटने की मशीनों से लदी ट्रैक्स की बस से भिड़ंत हो गई।

बस चालक रणबीर सिंह ने बताया की उन्होंने बस के मुड़ने का इशारा भी किया था, पर ट्रेक्स चालक शायद देख नहीं पाया और बस से टकरा गया। वही ट्रेक्स चालक अनिल कुमार ने बताया की वह पानीपत के समालखा से चारा काटने के मशीनों को यमुनानगर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था अचानक यह दुर्घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static