फर्जी दस्तावेजों के जरिए रोडवेज यूनियन को लगाया चार करोड़ का चूना
punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 07:52 PM (IST)
गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-9ए थाना एरिया में तीन कर्मियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए रोडवेज यूनियन को चार करोड़ रुपए की चपत लगा दी। आरोपी पिछले 2-3 साल से फर्जीवाड़ा कर रहे थे। ऑडिट होने के बाद उनके फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। यूनियन के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में उमेद सिंह चौधरी ने कहा कि वह वर्ष 2017 से एक रोडवेज यूनियन में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनका ऑफिस दोलताबाद फ्लाईओवर के निकट है। उनके यहां सेक्टर-5 के बलदेव ट्रैफिक हेड इंचार्ज व अशोक विहार के पवन कुमार अकाउंटेंट तथा राजाराम एंक्लेव के सुरेश कुमार डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने मिलीभगत करके बीएसआर रोडवेज व बीएसआर लॉजिस्टिक की गाडिय़ों के भाड़े का फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर दोनों कंपनियों को करीब चार करोड़ रुपए की चपत लगा दी। ऑडिट कराने पर सामने आया कि तीनों आरोपी कुछ गाडिय़ों का फर्जी चालान तैयार करते हमारी अटैच गाडिय़ों के नंबर का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेज तैयार करके अपने अकाउंट में लेनदेन करते। आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह ऐसा फर्जीवाड़ा पिछले 2-3 वर्ष से करते आ रहे हैं और वे करीब चार करोड़ रुपए का चूना अब तक लगा चुके हैं।