Flipkart के मोबाइल चोरी करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, भाई के लाइसेंस से बनाया फर्जी लाइसेंस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 08:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना एरिया में फ्लिपकार्ट कम्पनी के सामान से भरी गाड़ी की पैकिंग सील खोलकर उससे मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी (ड्राईवर) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने भाई के ड्राईविंग लाईसेंस को एडिट करके खुद की फोटो लगाकर ड्राईवर की नौकरी कर रहा था।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, बिलासपुर थाना पुलिस में केडी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक कृष्ण कुमार ने शिकायत दी थी। जिसमें कहा कि उनकी कम्पनी की एक गाड़ी फ्लिपकार्ट कम्पनी पथरेड़ी, गुरुग्राम से फ्लिपकार्ट कम्पनी का माल भरकर सहारनपुर (उत्तर-प्रदेश) माल डिलीवर करने के लिए चली थी। जिस गाड़ी का चालक यूपी के मैनपुरी निवासी करण था। गाड़ी सहारनपुर फ्लिपकार्ट हब पहुंची। जहां सहारनपुर फ्लिपकार्ट हब के स्टॉफ ने बताया कि गाड़ी से लाखों रुपये के मोबाइल फोन व अन्य सामान शॉर्ट मिला है। वहीं करण गाड़ी को फ्लिपकार्ट कंपनी पथरेड़ी खड़ा करके चला गया। ड्राईवर करण ने ही चोरी करने की वारदात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

 

मामले में मानेसर क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान यूपी के मैनपुरी निवासी सचिन (22) के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपी से पुलिस हिरासत रिमांड व पूछताछ में सामने आया कि वह अपने भाई करण के ड्राइविंग लाइसेंस में अपनी फोटो एडिट करके और उसी के नाम से ड्राइविंग की नौकरी कर रहा था। आरोपी ने बताया कि इसने अपने अन्य आरोपी साथी जीतू व एक अन्य साथी के साथ मिलकर गाड़ी में भरे सामान की पैकिंग सील को खोलकर उसमें रखे एक मोबाईल फोन व अन्य सामान के बॉक्स को निकाल लिया। वहीं सील को वापिस चिपकाकर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी जीतू ने आरोपी सोहेल को मोबाइल फोन व टैबलेट बेचे थे। पुलिस इस केस में आरोपी सचिन व इसके साथी आरोपी जीतू व सोहेल सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के कब्जा से 12 मोबाइल फोन व एक टेबलेट भी बरामद किए जा चुके है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static