रोहतकः शिव मंदिर में फिर हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर...पुलिस कर रही मामले की जांच

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 02:34 PM (IST)

रोहतकः रोहतक की शिवाजी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में एक बार फिर चोरी किये जाने की वारदात सामने आई है। जिसके बाद पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। सीसीटीवी में महिला व पुरुष चोरी को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोर तीन दान पात्रों को चोरी करके फरार हो गए, जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

वहीं चोरी की वारदात को लेकर मंदिर के पंडित ने बताया कि सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के तीन दानपात्र चोरी किए हैं। जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो पता लगा कि एक महिला व एक पुरुष दानपात्रों को उखाड़कर चोरी करके लेकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मंदिर में तीन दिन में दूसरी चोरी है। दो दिन पहले मंदिर के बाहर लगे दानपात्र को भी चोरी किया गया था।

जब आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया तो पता लगा कि आरोपी दानपात्रों को चोरी करके रेलवे लाइन की तरफ लेकर गए हैं। उन्होंने बताया कि दानपात्र काफी समय से नहीं खोले थे इसलिए उनमें हजारों रुपए होने का अनुमान है।जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को देकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कार्रवाई करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static