रोहतक पुलिस को चकमा देकर गैंगस्टर फरार, साथी को दबोचा, बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 05:51 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के रोहतक में गैंगस्टर सन्नी उर्फ सन्नी रिटोलिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी देर तक पीछा किया, लेकिन गैंगस्टर सन्नी रिटोलिया अपने साथी के साथ फरार होने में सफल रहा। वहीं उसका एक साथी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हो गया।
जानकारी के अनुसार 17 नवम्बर की रात को रोहतक पुलिस की सीआईए-1 टीम को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश सन्नी रिटोलिया अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। पुलिस ने सन्नी को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की उसी समय एक काले रंग की गाड़ी आई उसे रोकने की कोशिश की तो गाड़ी नाका तोड़कर गांव में घुस गई, उसके बाद पुलिस ने पीछा करते एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसका नाम साहिल जो सोनीपत जिले का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज का बदमाशों की धर-पकड़ के लिए की में गठित कर दी है। पुलिस ने कहा है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रोहतक के पुलिस उप अधीक्षक रवि खुंडिया ने बताया कि रविवार की रात को रोहतक सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश सनी रिटोलिया अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने रिटोली गांव के पास नाकाबंदी की गई। थोड़ी देर बात कुख्यात बदमाश सनी रितोलिया एक काले रंग की गाड़ी में अपने साथियों के साथ बैठ कर आया और उन्होंने बैरिकेड तोड़ते हुए गाड़ी को भाग ले गया।
बदमाश पर 10 आपराधिक मामले हैं दर्ज
उप अधीक्षक ने कहा कि बाद पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया तो गाड़ी गांव की तरफ मोड़ दी और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने तलाशी शुरू की तो सन्नी रिटोलिया का एक साथी पकड़ा गया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है । पुलिस उप अधीक्षक रवि कुंडिया का कहना है कि बदमाश सनी पर 10 आपराधिक मामले दर्ज है और वह हाल ही में जमानत पर आया था। अपराध जांच शाखा की टीम ने इस बारे में बदमाश के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है।
सन्नी को भाउ गैंग का माना जा रहा है विरोधी
बताया जा रहा है कि सन्नी गैंगस्टर और विदेश में बैठे गांव रिटौली निवासी हिमांशु भाउ में तकरार चल रही है और सन्नी को भाउ का विरोधी माना जा रहा है और दोनों के बीच आपसी दुश्मनी चल रही है। सन्नी किसी घटना को अंजाम देने के लिए गाँव के पास घूम रहा है। वंही सन्नी एक साथी के साथ भाग निकला जबकि पुलिस ने एक युवक को काबू कर लिया। युवक की पहचान गांव निजामपुर सोनीपत निवासी सागर के रुप में हुई। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के पास एक देशी रिवाल्वर व दस जिंदा कारतुस बरामद किये है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)