रोहतक के सूबेदार मेजर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 05:54 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में रोहतक के रहने वाले सूबेदार मेजर ओमपाल मुदगिल का लखनऊ में शहीद हो गए। सूबेदार मेजर ओमपाल मुदगिल लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। आज यानी रविवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचा। सेना की हिसार यूनिट के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अंतिम संस्कार हनुमान कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान से किया गया, जहां बेटे अंकित ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा अंकित और बेटी अंजलि हैं। इस मौके पर सैन्य अधिकारियों के साथ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बता दें शहीद सूबेदार मेजर ओमपाल शर्मा ने 4 मई 1996 में सेना ज्वॉइन की थी। पिछले करीब 3 साल से वह लखनऊ में पोस्टेड थे। सूबेदार मेजर ओमपाल मुदगिल लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका 3 बार ऑपरेशन हो चुका था। उसके बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ।  पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत काफी खराब थी। 4 दिन से वह न कुछ खा रहे थे और न ही कुछ बोल पा रहे थे। इसके चलते शनिवार को लखनऊ के सैनिक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

रिटायर होने वाले थे ओमपालः सैन्य अधिकारी

शहीद को अंतिम सलामी देने पहुंचे एक सैन्य अधिकारी राजकुमार ने बताया है कि ओमपाल मुदगिल एक ईमानदार अफसर थे। अब वह कुछ ही समय बाद रिटायर होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें बीमारी ने घेर लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static