रोहतक का अनमोल गुजरात में बना सिविल जज

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 10:09 AM (IST)

झज्जर(संजीत): गुजरात कैडर की हाईकोर्ट के जज परीक्षा के हाल ही में आए परिणाम में झज्जर के अनमोल गोयल ने 21वां रैंक हासिल किया। उनकी गुजरात में सिविल जज के पद पर नियुक्ति हुई है। झज्जर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अधिवक्ता श्याम सुंदर गोयल के पुत्र अनमोल गोयल ने साल 2016 में एम.डी.यू. रोहतक से एलएल.बी. की थी। अनमोल ने अपनी नियुक्ति को माता-पिता का मार्ग दर्शन बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static