Rohtak: यूनिवर्सिटी में घुसकर स्टूडेंट पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हॉस्टल के पास जाकर किया टारगेट

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 08:33 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में कार में आए बदमाशों द्वारा एक छात्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस फायरिंग किसी किसी नुकसान नहीं होने की बात सामने आई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

MDU स्टूडेंट विक्की ने बताया कि वह रोहतक जिले के खेड़ी साध गांव का रहने वाला है। आज जब वह सोमवार को यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल के पास था। जब वह पास ही चाय पीकर वापस आ रहा था तो कार सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। 

PunjabKesari

दो-तीन गाड़ियों में आए थे बदमाश

पुलिस ने कहा है कि करीब पांच राउंड फायर किए गए हैं और बदमाश 2-3 कारों में आए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही एक अन्य स्टूडेंट ने खुद को गोली मार ली थी जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static