Rohtak: यूपी का 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, हत्या व लूट सहित 19 मामले थे दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:04 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के रोहतक में हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट सहित 19 मामलों में उत्तर प्रदेश का वांछित बदमाश दीपक उर्फ फुर्तीला देर रात रोहतक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। मारे गए बदमाश पर 50 हजार का इनाम भी था। इस मुठभेड़ में 19 सितंबर को रोहतक में हुए ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी राहुल बाबा व एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मुठभेड़ के मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी वाय वी आर शशि शेखर ने बताया की पुलिस को कल सूचना मिली थी कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। इसके चलते CIA-2 और STF की एक जॉइंट टीम बनाई गई जो सूचना के आधार पर आईएमटी एरिया में पहुंची। टीम ने जब बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। 

PunjabKesari

घायल बदमाशों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया, जहां उत्तर प्रदेश के रहने वाले दीपक उर्फ़ फुर्तीला ने दम तोड़ दिया। जबकि रोहतक में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में वांछित मुख्य आरोपी राहुल बाबा व आयुष उर्फ छोटू नामक बदमाश का घायल अवस्था में इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।

PunjabKesari

एएसपी ने बताया कि दीपक उर्फ फुर्तीला के खिलाफ हत्या लूट डकैती व गैंगस्टर एक्ट सहित 19 मामले दर्ज हैं। उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस का 50 हजार का इनाम भी था। और वहीं हरियाणा पुलिस की ओर से भी दीपक के ऊपर 5 हजार का इनाम रखा गया था। उन्होंने बताया कि राहुल बाबा के खिलाफ भी हत्या व हत्या के प्रयास सहित 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिस पर हरियाणा पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। जो कि 19 सितंबर को सोनीपत रोड स्थित शराब के ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में वांछित आरोपी था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static