Rohtak: उखड़ी जमीन खोदकर देखा तो मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी... दिहाड़ी कर करता था गुजारा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 08:47 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के गद्दी खेड़ी गांव में मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की हत्या कर शव झाड़ियां में गड्ढा खोद दफना दिया था। हत्यारों द्वारा शव पर नमक भी डाला गया ताकि डेड बॉडी जल्दी गल सके। वहीं सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची। टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

मृतक गांव गद्दी खेड़ी का ही रहने वाला 40 वर्षीय परजीत था जो शनिवार को लापता हो गया था। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। लेकिन जब परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक की तलाश की तो युवक की हत्या कर शव को गड्ढे में मिला है।

PunjabKesari

मजदूरी करता था मृतक

मृतक के परिवार से महिला रितु ने बताया कि परजीत मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। जो शनिवार को अचानक से घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। जब नहीं मिला तो इसकी शिकायत कलानोर थाने में की गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार को यह कह कर टाल दिया कि 72 घंटे तक वह खुद ही तलाश करें। इसके बाद परिजनों ने इधर-उधर तलाश करने के बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में ही तलाश शुरू कर दी। 

PunjabKesari

उखड़ी मिट्टी देखकर हुआ शक

उन्होनें बताया कि तलाश करते हुए उन्हें बंजर पड़ी जमीन में झाड़ियां में उबरी हुई मिट्टी देखकर शक हुआ खुदाई करने पर जमीन के 6 फीट नीचे जमीन में शव दबा हुआ था। हत्यारों ने शव मिट्टी में जल्दी गल जाए इसके लिए ऊपर नमक भी डाल। वहीं सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकाल।

PunjabKesari

वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी राकेश मलिक का कहना है कि अभी किस तरह से परजीत की हत्या की गई है यह जांच का विषय है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static