रादौर में भी जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाएगा रोटी बैंक, लॉकडाउन में चलता रहेगा कार्य

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 04:51 PM (IST)

लाडवा(आयुष): पिछले 2 महीने से लगातार लाडवा में रह रहे 1500 से ज्यादा जरूरतमंद लोगो को भोजन उपलब्ध करवाने वाली संस्था रोटी बैंक लाडवा की तरफ से आज साथ लगते कस्बा रादौर में भी भोजन वितरण का कार्य शुरू किया गया है। रोटी बैंक लाडवा के सचिव नरेश बंसल ने बताया कि लाडवा में रोटी बैंक का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। गत दिवस यमुनानगर प्रशासन की तरफ से रादौर में जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन उपलब्ध करवाने के मांग प्राप्त हुई थी, जिसे पूरा करते हुए रोटी बैंक लाडवा की तरफ से 22 व 23 मई को 1500 डाइट भोजन वितरण किया गया।

PunjabKesari

नरेश बंसल ने बताया कि रोटी बैंक की टीम एसडीएम रादौर पूजा चांवरिया के नेतृत्व में भोजन वितरण का कार्य कर रही है। यह भोजन प्रशासन की तरफ से बनाए गए शैलटर होम में रहने वाले प्रवासी भारतीय मजदूर भाईयो में वितरण किया गया, जोकि पंजाब व हरियाणा के दूसरे हिस्से से आए हुए थे, जोकि पैदल अपने घर की तरफ जा रहे थे, रास्ते में भूखा प्यासा देख प्रशासन की तरफ से उनकी देख रेख के लिए यह कार्य किया गया, जिन्हें अब सरकार के आदेश आनुसर सरकारी सुविधाएं प्रदान करके वापिस उनके घर भेजा जाएगा।

PunjabKesari
बंसल ने बताया कि रोटी बैंक लाडवा की टीम इस बात के लिए काफी गौरवान्वित महसूस करती है कि वह किसी जरूरतमंद को दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने में सक्षम हो पाई। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना महामारी से बचाव करें और जितना संभव प्रयास हो सके दूसरो की मदद करें, ताकि हर जरूरतमंद को भोजन खिलाया जा सके। उनके साथ चेयरमैन हरीश छाबड़ा, अरविंद सिंघल मुख्य सलाहकार, सौरभ सैनी छपरा, प्रधान विशाल गर्ग, डॉ अमन पजेटा, कोषाध्यक्ष शुभम गोयल, मैनेजर दीपक रहेजा, आयुष गुप्ता, राजीव शर्मा, अमित कंसल, हरनेक सिंह, मोहित सोनी, गिरीश ढींगरा, सौरभ राणा, अभिषेक मित्तल, भारत विकास परिषद रादौर के प्रधान सुमीत गुप्ता, विनय मित्तल रादौर, गौरव गुप्ता रादौर, साहिल आर्य, सौरव गुप्ता आदि मौजूद थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static