बीच रास्ते से गायब हो गया 40 लाख के डाबर प्रोडक्ट्स से भरा ट्रक, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश....
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 03:40 PM (IST)
बराड़ा(अनिल शर्मा): साहा थाना क्षेत्र में दर्ज एक बड़े धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला उस समय सामने आया जब साहा के एक गांव से डाबर कंपनी के लगभग 40 लाख रुपये के प्रोडक्ट्स से भरा ट्रक आंध्र प्रदेश भेजा गया, लेकिन वह गंतव्य तक नहीं पहुंचा। काफी समय बीत जाने के बाद भी ट्रक का कोई सुराग नहीं लगा और ट्रक रास्ते में ही गायब हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। इस प्रकरण में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे जिन्हे अब गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी साहा कर्मवीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि ट्रक और गायब सामान के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा सके।
साहा थाना प्रभारी कर्मवीर सैनी ने बताया कि साहा क्षेत्र से भेजा गया यह ट्रक डाबर कंपनी के कीमती प्रोडक्ट्स से भरा हुआ था, लेकिन ट्रक ड्राइवर और अन्य संदिग्धों की मिलीभगत के चलते ट्रक रास्ते में ही लापता हो गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सामान कहां और किसने बेचा या छुपाया।