हिसार कष्ट निवारण समिति की बैठक में हंगामा, Congress विधायक और BJP नेता आमने-सामने
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 09:17 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार लघु सचिवालय में कष्ट निवारण समिति में पंचायत मंत्री के सामने भाजपा कार्यकर्ता द्वारा भव्य बिश्नोई की बात को लेकर हंगामा हो गया है। इसी दौरान नारनौद के विधायक जस्सी पेटवाड़ भड़क गए और उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि सरकारी बैठक है बीजेपी कार्यकता इसे बीजेपी आफिस न बनाए। इस मामले को लेकर मंत्री कृष्ण पवार ने दोनो पक्षों को शांत करवाया। इसी दौरान आदमपुर के विधायक चंद्र प्रकाश व नारनौंद के विधायक बैठक छोडकर बाहर निकल गए। बैठक में नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद थे।
बैठक में मंत्री आदमपुर की शिकायत सुन रहे थे इसी दौरान भाजपा पदाधिकारी मनीष ऐलावादी ने कहा कि अगर आदमपुर दोनों विभाग ठीक से काम करते तो आज आदमपुर में विधायक कांग्रेस के नहीं बल्कि भाजपा के भव्य बिश्नोई होते। इसी दौरान कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ भडक गए। जस्सी ने कहा कि यह कोई भाजपा का ऑफिस नहीं है, यह सरकारी बैठक कष्ट निवारण समिति की बैठक है, इसमें हिसाब से चलना पड़ेगा, यह आफिस कोई राजनीतिक मंच नहीं है। इसी दौरान भाजपा पदाधिकारी भडक गए और विधायक के बीच बहस हो गई। इसके बाद मंत्री पवार ने दोनो पक्षों को शांत करवाया।
बैठक को बनाया बीजेपी ऑफिस- पेटवाड़
इस मामले में विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कि मंत्री कृष्ण पंवार हिसार में कष्ट निवारण समिति की बैठक में समस्या सुनते है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कष्ट निवारण समिति की बैठक को बीजेपी ऑफिस बना दिया है। उन्होंने कहा कि बैठक में पहली बार आए थे, वे देखना चाहते थे कि जनता की मंत्री किस तरीके से सुनवाई करते हैं। पंचायत तो ठीक से समस्याएं सुन रहे थे परंतु भाजपा पदाधिकारियों ने अपना ऑफिस समझ अपनी समस्या सुनते हैं। इस बैठक को कुछ भाजपा नेताओं ने अपना आफिस बना लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)