नरेगा के क्रियान्वयन में ग्रामीण विकास को शामिल कर आकार तीन गुणा किया : मनोहर लाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 10:43 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) के क्रियान्वयन में ग्रामीण विकास और अन्य संबंधित विभागों को शामिल कर आकार को तीन गुणा कर दिया है। चालू वित्तीय वर्ष दौरान एक करोड़ मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य के विरुद्ध राज्य नरेगा के तहत 45 लाख मावन दिवस सृजित कर चुका है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की बैठक में यह जानकारी दी गई। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जनसाधारण की जानकारी के लिए हर ग्राम पंचायत की वैबसाइट पर अनुज्ञेय नरेगा कार्यों की सूची अपलोड की जाए और विकास के लिए किए गए सभी महत्वपूर्ण व्यय भी ग्राम पंचायत की वैबसाइट पर दिखाए जाएं। स्वच्छता और ठोस कचरे से ऊर्जा उत्पन्न करने के लक्ष्य वाली गोबर-धन परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला हिसार के गांव नयागांव की गोबर-धन परियोजना को राज्य के सभी जिलों में चलाया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static