साईं कुंज कॉलोनी में आरडब्ल्यूए ने लगाए गेट और लाइटिंग बोर्ड

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 07:15 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो):  साईं कुंज कॉलोनी को आदर्श सोसाइी बनाने के लिए रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन आगे आई है। आरडब्ल्यूए ने क्षेत्र को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए के साथ ही सिक्योरिटी देने की तैयारी तेज कर दी है। सुरक्षा के मद्देनजर आरडब्ल्यूए ने गेट लगवाए हैं। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

साईं कुंज आरब्डल्यूए के प्रधान राकेश राणा ने बताया कि 30 से 40 फीट रोड़ वाली कॉलोनी साईं कुंज एक आदर्श सोसाइटी बनने की ओर अग्रसर है। आरडब्ल्यूए टीम की मेहनत से मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सिक्योरिटी सिस्टम, गेटेड कॉलोनी, और अब सभी गेटो पर आरडब्ल्यूए सदस्य समयंक पाठक के सहयोग से लाइट वाले बोर्ड लगाने का कार्य प्रगति पर है। साईं बाबा मंदिर वाली गली को गेट नंबर एक, 40 फ़ीट रोड को गेट नंबर दो, 29 नंबर गली को गेट नंबर तीन का नाम दिया गया है। जल्द ही बाक़ी बचे हुए गेटो पर भी लाइट वाले बोर्ड लगाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static