नौदीप कौर मारपीट के मामले की एस.पी. सोनीपत से की जाएगी रिपोर्ट तलब

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 09:26 AM (IST)

करनाल (काम्बोज): हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने शनिवार को करनाल जिला जेल का सामान्य निरीक्षण किया और महिला बंदियों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं श्रमिकों के आंदोलन से जुड़ी जिला जेल में बंदी नौदीप कौर से भी बातचीत की और उनके साथ कुंडली थाने में मारपीट के मामले की रिपोर्ट सोनीपत के पुलिस अधीक्षक से तलब करने की बात की और विश्वास दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

चेयरपर्सन ने कहा कि नौदीप कौर के मामले को लेकर मीडिया में काफी चर्चा चल रही थी। इस मामले को लेकर मैंने स्वयं एक महिला व महिला आयोग की चेयरपर्सन होने के नाते करनाल जेल का निरीक्षण किया और पीड़ित महिला से बातचीत की। उनका आरोप है कि कुंडली थाने में महिलाकर्मी की बजाय पुरुष पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है। आयोग इस मामले में गंभीर है। सोनीपत के पुलिस अधीक्षक से इस बारे रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद ही आगे की कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नौदीप कौर के विरुद्घ 3 मामले दर्ज हैं जिनमें से एक में वह बरी हो गई है तथा 2 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। कुछ महिला बंदियों ने नौदीप के व्यवहार को लेकर शिकायत की है कि वह दूसरी बंदियों के साथ सहयोग नहीं करती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static