सचिन ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 12:14 PM (IST)

पलवल : शहर थाना अंतर्गत गांव आल्हापुर के समीप 14 जुलाई की रात को हुई सचिन नाम के युवक की हत्या के तार गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया से जुड़ रहे हैं। हत्या कांड में शामिल हत्यारोपियों को उक्त गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। सीआईए पलवल ने इस हत्याकांड में शामिल युवकों के पकड़े जाने पर यह खुलासा किया है। नीरज फरीदपुरिया के कहने पर गैंग से जुड़े सदस्यों ने युवक की गोलियों से भूनकर हत्या की थी। मृतक सचिन भी नीरज फरीदपुरिया गैंग का सदस्य था। नीरज फरीदपुरिया और सचिन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते यह हत्या हुई।

शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जसलीन कौर ने बताया कि मामले में भैंसरावली के रहने वाले प्रवीण ने शिकायत दी कि उसका 30 वर्षीय भाई सचिन गांव में खेती बाड़ी करता था और सेक्टर 77 स्थित फ्लैट में अपनी पत्नी के साथ रहता था। 14 जुलाई की शाम को करीब साढ़े पांच बजे सचिन अपनी पत्नी अंजलि को गांव भैंसरावली से लेकर अपने फ्लैट पर छोड़ने के लिए गया था। इसके बाद वह वापस गांव स्थित घर आया और वहां से दस मिनट में लौटने की बात कहकर कहीं चला गया। रात को करीब 12 बजे पलवल की शहर थाना पुलिस का उनके गांव में किसी के पास फोन आया कि सचिन को किसी ने गोलियां मारकर हत्या कर दी है।

हत्या के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी लोकेंद्र सिंह ने सीआईए पलवल को जांच सौंपी थी। इसके बाद सीआईए प्रभारी मोहम्मद इलियास के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले में बीती 26 जुलाई को गांव सीही के रहने वाले सुमित कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित सोनू का अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। सोनू से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने सोनू के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में शामिल मंघावली के अनुज, उन्नाव (यूपी) के मिर्जापुर के मनोज, भूडासर के निशु त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।

सीआईए प्रभारी मोहम्मद इलियास के अनुसार मृतक और सभी आरोपित नीरज फरीदपुरिया गैंग से जुड़े हुए थे। किसी बात को लेकर मृतक का नीरज के साथ विवाद हो गया था। इसी को लेकर नीरज ने उसकी हत्या करवा दी। नीरज ने ही सचिन को फोन कर पलवल से देशी कट्टा लाने के लिए कहा था। उसी दौरान नीरज ने सोनू और उसके साथियों को भी फोन कर सचिन की लोकेशन दे दी। इसके बाद रास्ते में सचिन को गोलियों से भून दिया गया। इस मामले में नीरज फरीदपुरिया के अलावा पुनीत व अन्य आरोपित भी शामिल हैं। जो कि अभी फरार हैं। नीरज फरीदपुरिया इनामी बदमाश है। पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि नीरज फरीदपुरिया समेत सभी आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static