न कानून का डर न पुलिस का खौफ, हाथों में नंगी तलवारें व डंडे लेकर गौरक्षा बजरंग फ़ोर्स के युवाओं ने की रैली
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 04:26 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बीती शाम गौरक्षा बजरंग फ़ोर्स के हजारों लोगों ने रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान बहुत से युवाओं ने अपने हाथों में नंगी तलवारें लहराई। जिससे कहीं ना कही भय का माहौल भी बना रहा। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वो भी सिर्फ मूकदर्शक बनी इन भगवाधारियों की आड़ में उन शरारती तत्वों को कुछ नहीं कह पाई। इस बात से कहीं ना कहीं इलाके की सुरक्षा और शांति पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। हालाँकि पुलिस की मौजूदगी भी मौके पर रही और ये शक्ति प्रदर्शन भी शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया। एक दो जगह पर पुलिस और भगवाधारियों के बीच छिटपुट बहस भी देखने को मिली।
बता दें कि गौरक्षा बजरंग फ़ोर्स के कार्यकर्ताओं ने भगवा पट्टा पहनकर और हाथों में नंगी तलवारें और डंडे लेकर जिस तरह से इस शक्ति प्रदर्शन को अंजाम दिया है, उससे कहीं ना कहीं शहर की शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। शहर में अलग-अलग जगह से निकाली गई इस शक्ति प्रदर्शन रैली में बिना हेलमेट के ही बाइक सवार और पैदल युवा अपने हाथों मे तलवार और डंडे लेकर क्या सन्देश देना चाह रहे हैं, ये समझ से परे है। इस रैली रुपी शक्ति प्रदर्शन को आयोजित करने वाले बिटटू बजरंगी के सामने आज कानून बौना दिखाई देने लगा। जब उनसे बात की गई कि आपकी रैली में कुछ युवा हाथों में नंगी तलवारें और डंडे लेकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने कहा की हमारे देवी देवता भी हाथों में हथियार रखते हैं इसलिए ये सब है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि