साईं कराटे एकेडमी ने अवार्ड सैरेमनी का किया आयोजन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 09:23 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साईं कराटे एकेडमी द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड सैरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा डिप्टी डायरेक्टर परशुराम जीऑफ हरियाणा स्विममिंग कोच रविंद्र, विशिष्ठ अतिथि के रुप में अजीत कटारिया, प्रदीप गोदारा, गीता गोदारा व दिनेश वशिष्ठ शामिल हुए।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

एकेडमी के डायरेक्टर व गुरुग्राम महासचिव सुनील सैनी ने बताया कि हार्दिक यादव, कार्निक अग्रवाल, देविशा सिंह, नाइशा मित्तल व पर्व सैनी ब्लैक बेल्ट, अद्वेका प्रजापति नैशनल चैम्पियन, कृष्णा शर्मा सुपर प्रदर्शन अवार्ड, काजल शर्मा एथलीट अवार्ड, वाणी भारद्वाज जूनियर बैस्ट प्रदर्शन अवार्ड, आत्मिक जैन बैस्ट चैम्पियन अवार्ड, दिव्या गोधारा बैस्ट आफ ईयर अवार्ड, लक्की मणीदाश बैस्ट कोच आफ ईयर अवार्ड से सम्मानित किए गए। कराटे एक खेल होने के साथ-साथ शरीर को भी मजबूती प्रदान करता है। विकट परिस्थिति में आत्म सुरक्षा के लिए भी काम आता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों की ओर भी प्रेरित करें, ताकि वे देश-प्रदेश व परिवार का नाम रोशन कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static