मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की दो प्रमुख मांगों को सैनी सरकार ने किया पूरा: चंद्रशेखर धरणी

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 04:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): मीडिया वेलबिंग एसोसिशएन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी, महामंत्री डॉ सुरेंद्र मेहता और उनकी एसोसिएशन की ओर से पिछले करीब एक वर्ष से उठाई जा रही दो प्रमुख मांगों को हरियाणा सरकार ने मान लिया है। किसी भी पत्रकार पर एफआईआर होने पर उसकी मान्यता रद्द करने, पेंशन रोकने और परिवार में एक से अधिक पत्रकार होने पर केवल एक सदस्य को ही पेंशन देने को सरकार ने अब खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। हरियाणा सरकार ने एसोसिएशन की ये मांगे स्वीकार कर ली है। धरणी ने बताया कि हरियाणा कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारिक रूप से पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा की है।
 
धरणी ने आगे बताया कि हरियाणा में सेवानिवृति के बाद पत्रकारों के परिवार में केवल एक व्यक्ति को ही पेंशन मिलने की शर्त को सरकार ने वापस लेकर एक सराहनीय कार्य किया है, क्योंकि जब अधिकारियों, कर्मचारियों और राजनेताओं को पहले से यह छूट है तो पत्रकारों को इसमें छूट देने की मांग उनके एसोसिएशन की ओर से पिछले लंबे समय से की जा रही थी। इस प्रकार से हरियाणा में पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज होने पर उनकी मान्यता रद्द करने और पेंशन वापसी के प्रावधान को भी वापस लेकर सरकार ने बहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन पत्रकारों के हितों के लिए लंबे समय से कार्यरत है। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, राज्य मंत्री विश्वंभक वाल्मीकि, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, डीजीआईपीआर मंदीप बराड़ और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे समेत अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया जाएगा। 

इन मांगों को भी पूरा करे सरकार: एसोसिएशन

चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन मुख्यमंत्री से यह भी मांग करती है कि पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 30 हजार रुपए प्रतिमाह की जाए। एसोसिएशन को भवन बनाने के लिए एक प्लॉट दिया जाए। हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से जो भी व्यक्ति सक्रिय पत्रकार है, उन्हें पेंशन के प्रावधान का लाभ दिया जाना चाहिए। मीडिया की डिजिटल पॉलिसी में सरलीकरण करके उन्हें मान्यता प्रदान करने पर भी सरकार ध्यान दें। पेंशन आयु को 60 साल से कम कर 55 वर्ष की जाए। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी कैशलैस सुविधा प्रदान की जाए।

एसोसिएशन ने हमेशा पत्रकारों के हितों की आवाज उठाई

चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए आवाज उठाई है। एसोसिएशन की ओर से हरियाणा में अभी तक कई पत्रकारों की आर्थिक मदद की गई है। इनमें कुछ पत्रकारों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भी आर्थिक सहायता की गई है। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा एसोसिएशन है, जो किसी भी पत्रकार से कोई पैसा लिए बिना उनका 10-10 लाख का टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल बीमा पॉलिसी देता है। इतना ही नहीं, बल्कि एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों को दी जाने वाली इन दोनों पॉलिसी को रिन्यू भी करवाया जाता है। 

केंद्रीय मंत्री खट्टर भी कर चुके हैं तारीफ

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी तारीफ कर चुके हैं। मनोहर लाल ने भी कहा था कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अपने नाम के अनुसार कार्य कर रही है और उन्होंने भी हमेशा एसोसिएशन की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static