समालखा को मिला मॉडर्न थाना, करनाल रेंज के आईजी ने किया उद्घटान
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 04:09 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): समालखा में नेशनल हाईवे नंबर आम जनता के लिए थाना खोला गया है। जिसका उद्घाटन योगेंद्र सिंह नेहरा आईजी करनाल रेंज द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांव मनाना के ग्रामीणों ने जमीन उपलब्ध करवाई थी और इस थाने को लगभग 15 महीने में बनकर तैयार हुआ है। बताया कि यह थाना सभी सुविधाओं से सुसज्जित है और अलग-अलग कमरे व महिलायों के लिये अलग से सुविधाएं दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि यह थाना ग्रामीण वासियों और आम जनता की अच्छी सेवा के लिए और उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द न्याय हो ऐसी पुलिस प्रशासन की कोशिश रहेगी। वहीं जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पुलिस विभाग की योजना थी जिस पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में हर जगह लगे हुए हैं और लेकिन किसी वजह उपकरण खराब हैं तो उन्हें जल्द से ठीक करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुमित मारने बताया कि समालखा का थाने को 15 महीने में लगभग 2.31 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है और इसमें 80 पुलिस कर्मचारियों का स्टाफ रहेगा।