खट्टर सरकार को झटका, सांगवान खाप के प्रधान सोमवीर ने चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 03:09 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेन्द्र): सांगवान खाप के प्रधान और सीटिंग एमएलए चरखी दादरी सोमवीर सांगवान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  उन्होंने आज सांगवान खाप की पंचायत में यह ऐलान किया। इस खाप में जानकारी दी गयी कि कल पहली दिसंबर से किसानों के समर्थन में खाप के हजारों लोग दिल्ली के लिए कूच करेंगे। विधायक पद पर रहते हुए भाईचारे के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने को तैयार। हरियाणा बीजेपी सरकार ने सोमवीर सांगवान को पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया हुआ था। सोमवीर सांगवान ने तो यहां तक कहा कि, वे तन-मन-धन से अन्नदाता की मदद करेंगे। जो मांगें सरकार से की जा रही हैं, उन्हें लेकर अब आवाज उठते रहनी चाहिए।

गौर रहे कि विधायक सोमवीर सांगवान ने खाप पंचायत में हुई बैठक के दौरान कहा था कि, ''भले ही मैं आज सरकार का हिस्सा हूं, लेकिन किसान और समाज राजनीति से पहले है। हम किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे। हम सरकार से भी अपील करते हैं कि किसानों को संतुष्ट करके कृषि कानूनों में जो भी बदलाव करने की जरूरत है, वो किए जाएं।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static