कंपार्टमेंट व कम नंबर आने पर डिप्रेशन में थी सानिया, दी जान... पिता बोले-शिक्षकों की कमी से नहीं कर सकी तैयारी
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 11:35 AM (IST)

सोनीपत : पिछले कल सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हुआ था। जहां अब सोनीपत जिले की 12वीं की छात्रा सानिया ने रिजल्ट आने के बाद जान दे दी। छात्रा को अकाउंटेंसी में कंपार्टमेंट आई थी और ओवरऑल अंक भी 45 प्रतिशत मिले थे। परिजनों की मानें तो रिजल्ट सामने आते ही सानिया ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। छात्रा के पिता ने बेटी की मौत के लिए स्कूल में शिक्षकों की कमी और अन्य व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें कि राई क्षेत्र के गांव रसोई की सानिया बीसवां मील के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स की छात्रा थी। हरियाणा सरकार का यह स्कूल सीबीएसई से जुड़ा है। शुक्रवार को सीबीएसई का परिणाम घोषित हुआ।
सोनिया की मां ने बताया कि उसकी एक विषय में कंपार्टमेंट है और अंक भी कम हैं। वह डिप्रेशन में चली गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिजन यही समझते रहे कि बेटी कुछ देर में सामान्य हो जाएगी, लेकिन कुछ देर बाद भी कमरे से नहीं निकली तो परिजनों ने वहां जाकर देखा तो वह फंदे में लटकी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। वहीं परिजनों ने बयान दिया है कि बेटी ने 12वीं में कम नंबर आने पर सुसाइड किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)