Tennis player Murder: जेल पहुंच कर पिता बोला- मैंने कन्या वध किया है, मुझे फांसी होनी चाहिए

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 11:11 AM (IST)

गुड़गांव: टैनिस खिलाड़ी राधिका की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी पिता को एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मर्डर के बाद पश्चाताप की आग में जल रहे आरोपी ने अपने भाई विजय से कहा कि उससे कन्या वथ हुआ है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। हालांकि दीपक ने राधिकाकी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया। वहीं इस केस में जैसे जैसे पुलिम अंध आगे बढ़ रही है, गहें जानकारी सामने आ रही है।

पत्ता बला है कि राधिका की खुद की एकैडमी नहीं थी। वह गुड़गांव में अलग अलग जगह बने टेनिस कोर्ट को किराए पर लेकर कोचिंग देती थीं। राधिका लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को टैनिस की ट्रेनिग देती थी। राधिका का आखिरी मेसेग पुलिस को मिला है जिसमें राधिका ने ग्राऊंड को आर्डिनेटर संदीप को लिखा था कि कल वऊंड खेलने लायक है तो वह कल ग्राऊंड आएगी। इस केस में राधिका और म्यूजिशियनदैनिस खिलाड़ी राधिका का हा विजय।

इनामुल का एक म्यूजिक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। कुछ मीडिय पैनलों ने इनामुल से बात बात की तो उसने बताया कि वह राधिका से ज्यादा ट्य में नहीं था। विजय ने बताया कि राधिका को टेनिस में आगे बढ़ाने के लिए दीपक ने कड़ी मेहनत की। दीपक कहताथा कि जब राधिका का नाम रोवल होगा तो ही उनका नाम होगा। उसे अच्छा खिलाड़ी बनाने में वह करीब 3 करोड़ रुपए खर्च कर चुका था। जब राधिका को गाड़ी चलानी नहीं आती थी तो दीपक ही उसे गाड़ी में लेकर जाता था। 

 मॉडल बनना चाहती थी राधिका
 विजम ने राधिका की गैल को लेकर कहा कि राधिका की मौत के बाद ही उन्हें रील का पता लगा लेकिन यह रील 2 साल पहले माता पिता की सहमति से ही बनाई गई थी। राधिका मॉडल भी बनना चाहती थी लेकिन दीपक कहता था कि पहले टेनिस में अपना करियर स्थिर कर ले और बाद में मॉडल भी बन जाना। हालांकि राधिका को कुछ ऐंड फिल्म के लिए ऑफर भी आए थे लेकिन उसने मना कर दिया। विजय ने कहा कि वह काफी दुखी हैं। बेटी भी चली गई और भाई भी चला गया। कमरे में क्या बात हुई यह किसी को नहीं पता। दीपक ने उसे पोछे से गोली मारी, सामने होता तो आंखों से आंखें मिल जातीं और वह गोली भी न मार पाता। जो भी हुआ वह गलत हुआ 


  
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static