संजय हत्याकांड: पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को दबोचा, 21 साल पुरानी दुश्मनी का लिया बदला
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 07:54 AM (IST)
जींद : सफीदों में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से रिवाल्वर व 2 कारतूस बरामद किए हैं। शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने 21 साल से चल रही रंजिश के कारण ही संजय निवासी ऐंचरा कला की हत्या को अंजाम दिया था। मृतक संजय के खिलाफ करीब 11 मुकद्दमें भी दर्ज मिले। थाना शहर सफीदों के अंतर्गत हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने खुद की पहचान सुंदर निवासी ऐंचरा कला के रूप में दी है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि दिनांक 29 नवम्बर दिन शुक्रवार को सुबह के समय करीब 8 बजकर 40 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई कि पानीपत रोड नहर पुल पर एक व्यक्ति पर गोलियां चलाई हैं। जिस सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो जहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो रखी थी। मौके पर एक घायल व्यक्ति जमीन पर लेटा हुआ था, उसका भाई ओमप्रकाश निवासी गांव ऐंचरा कलां भी मौके पर मिला। पुलिस ने अपनी गाड़ी में घायल को लेकर नागरिक अस्पताल सफीदों पहुंचाया। डॉक्टर ने घायल व्यक्ति संजय को मृत घोषित कर दिया। बाद में इस मामले में मृतक के भाई ओम प्रकाश ने अपना बयान अंकित करवाया। जिसने अपने बयान में बताया कि वह 4 भाई हैं। उसके भाई विजेंद्र और पाला की मौत हो चुकी है। जबकि उसके भाई संजय के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध असला इत्यादि के केस चल रहे हैं।
शुक्रवार को वह और उसका भाई संजय आर्म्स एक्ट के केस में पानीपत कोर्ट में रोडवेज बस में सवार होकर पानीपत कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। जैसे ही दोनों भाई साढ़े 8 बजे पानीपत रोड नहर पुल पर पहुंचे तो उसके भाई संजय और गांव का ही सुंदर अगली खिड़की से उतरे तथा वह पिछली खिड़की से उतर रहा था लेकिन बस से उतरते ही उसके गांव के सुंदर ने उसके भाई संजय पर पुरानी रंजिश के चलते गोलियां चला दीं। इन्हीं बयानों के आधार पर थाना शहर सफीदों में हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन करके उन्हें तत्परता से कार्रवाई करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए, जिनकी पालना करते हुए थाना प्रभारी ईश्वर सिहं व सी.आई.ए. स्टाफ सफीदों इंचार्ज कमल सिंह की टीम ने चंद घंटों में ही गोली मारने के आरोपी को काबू कर लिया है।
आरोपी ने पूछताछ में किया ये खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह बी.आर.एस.के. इंटरनेशनल स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वर्ष 2003 में संजय ने उसके भाई राकेश को गोली मारी थी व उसके पिता दरिया सिंह के हत्या के प्रयास में भी संजय को 7 साल की जेल हुई थी। संजय ने करनाल में भी एक मर्डर कर रखा था। संजय से उसके परिवार को खतरा था। वर्ष 2013 में उसकी व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए 32 बोर रिवाल्वर का लाइसैंस बनवाया था। रिवाल्वर को वह हमेशा अपने पास रखता था। शुक्रवार सुबह संजय गांव से पानीपत के लिए रोडवेज बस में सवार हो गया। आरोपी ने सोच रखा था कि संजय को किसी भी तरह से खत्म करना है, नहीं तो संजय उसे व उसके परिवार पर हमला कर सकता है। जब संजय पानीपत रोड नहर पुल के पास उतरने लगा तो वह भी उसके साथ उतर गया व संजय को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश करके उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान हत्या के मामले में साक्ष्य जुटाए जाएंगे। फिलहाल आरोपी से उसका आर्म लाइसैंस, 32 बोर रिवाल्वर, 2 जिंदा रौंद व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)