धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में पेश हुई सपना चौधरी, 30 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 05:11 PM (IST)

रोहतक: लखनऊ के एक शो को लेकर धोखाधड़ी के मामले में आज सपना चौधरी ने अदालत में सरेंडर किया। एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेंडर के उपरांत कस्टडी में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद सपना को इस शर्त पर कस्टडी से रिहा कर दिया गया कि वे कोर्ट में वो पेश होकर सहयोग करेंगी। इस मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होनी तय हुई है।
6 सितंबर को जज की छुट्टी के चलते नहीं हो पाई थी पेश
दरअसल 22 अगस्त को कोर्ट में अनुपस्थित रहने के चलते सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके चलते उन्हें 6 सितंबर को कोर्ट में पेश होना था। हालांकि जज शांतनु त्यागी की छुट्टी के चलते सपना चौधरी उस दिन कोर्ट में पेश नहीं हुई थी। सोमवार को सपना लखनऊ पहुंची और कोर्ट में पेश हुई। पेशी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उसके बाद कोर्ट ने वारंट को खारिज करते हुए उन्हें कस्टडी से रिहा कर दिया।
लखनऊ में एक कार्यक्रम में ना पहुंचने पर हुआ था बवाल
गौरतलब है कि लखनऊ के आशियाना में 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के शो का आयोजन होना था। इसके लिए आनलाइन और आफलाइन टिकट बेचे गए थे। सपना ने इस शो के लिए एडवांस पेमेंट भी ले ली थी। इसके बावजूद सपना इस शो में नहीं आईं, जिस पर दर्शकों ने जमकर हंगामा किया और पैसे वापस करने की मांग की। मामले में फिरोज खान नाम के व्यक्ति ने सपना चौधरी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने सपना को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)