Sapna Chaudhary ने फैंस को दिवाली गिफ्ट में दिया धमाकेदार तोहफा, लेकिन एक Twist के साथ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 09:04 PM (IST)

रोहतकः  हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी ने दिवाली के मौके अपने फैंस को धमाकेदार तोहफा दिया है।  इस खुशखबरी को सुनकर प्रशंसक उसे बड़ा दिवाली गिफ्ट बता रहे हैं। दरअसल, सपना चौधरी ने अपनी अपकमिंग फिल्म बालूशाही का पोस्टर रिलीज कर दिया है। हालांकि यह फिल्म रिलीज कब होगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Speed Records Haryanvi (@speedharyanviofficial)


हरियाणवी फिल्म बालूशाही के इस पोस्टर में सपना चौधरी पीले रंग की ड्रेस मे नजर आ रही हैं। पीछे घरों पर ऐसी लाइटिंग लगी है, जो कि दिवाली के मौके पर दिखती हैं। इस पोस्टर पर सपना चौधरी के प्रशंसक खूब प्यार लूटा रहे हैं। 

आईएमअनू नामक यूजर्स ने लिखा कि तने देखे सांस जावे उस की अटक... दिल की स्माइली और झुकी नजरों की स्माइली... आगे लिखा कि आप को देखकर मेरे दिल की धड़कन बढ़ाने और सांसें तेज हो जाना जायज बात है सपना जी क्योंकि आप हो ही इतनी ब्यूटीफूल। इसी तरह अन्य यूजर्स भी इस पोस्ट पर दिल और मुस्कुराने की स्माइली पोस्ट कर रहे हैं।


 
 
 
 
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static